कांगड़ा में छह दुकानों के सैंपल फेल

धर्मशाला। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दुकानदारों पर शिकंजा कसते हुए जिला भर में छापामारी कर अप्रैल से अक्तूबर 2012 के अंत तक जिला के 4669 व्यवसायिक संस्थानों के निरीक्षण के दौरान 132 होटल ढाबा मालिकों/सब्जी विक्रेताओं/अन्य व्यवसायिक संस्थानों से एक लाख 54 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की है। जिला नियंत्रक खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बलवंत ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का होटल/ढाबों पर इस्तेमाल करने पर 35 सिलेंडर जब्त किए गए हैं, जबकि विभिन्न खाद्य वस्तुओं की बिक्री करने वाले 98 दुकानदारों से सैंपल लेकर इनकी जांच की गई। इनमें से 6 दुकानदारों के सैंपल फेल होने पर 10,000 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। इसके अलावा दुकानों में रेट लिस्ट न लगाने पर विभिन्न दुकानदारों से 10,025 रुपये, घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग करने पर 7,1600 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। बलवंत सिंह ने बताया कि जिला में कुल 40,4608 राशनकार्ड धारक हैं, जिनमें से 29,2967 एपीएल, 67490 बीपीएल, 43515 अंतोदय और 627 अन्नपूर्णा राशन कार्डधारक शामिल हैं। इन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से 1016 उचित मूल्य की दुकानों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि भारतीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से घरेलू गैस कनेक्शन वेरिफिकेशन की तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व अपने घरेलू रसोई गैस कनेक्शन की संबंधित गैस एजेंसी से वेरिफिकेशन करवा लें।

Related posts

Leave a Comment