30 नवंबर तक कूहल में पानी न आया तो घेराव

पालमपुर (कांगड़ा)। जिया से घनेटा तक चलने वाली कथूल कहूल में पानी न आने से किसान परेशान हैं। किसानाें का कहना है कि इस कूहल में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इस कारण किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं और गेहूं की फसल बीजने में लेट हो रहे हैं। यह कूहल जिया से दरंग, धोरन और घनेटा तक चलती है। कूहल में पानी न आने से धोरन के उपप्रधान सुखदेव सिंह मसंद की अध्यक्षता में आठ सदस्यों की कमेटी ने जिया में कूहल का दौरा भी कर चुकी है, लेकिन उस समय वहां पर विभाग का कोई कर्मचारी नहीं मिला।
पंचायत प्रधान कमला देवी, कर्म सिंह, हुकम सिंह, अतर सिंह मसंद, रमेश मसंद, ओंकार मसंद, हरी राम, तुलसी राम, बाबू राम मोरिया, जय सिंह, कर्म चंद और अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि इस कूहल में पिछले कई दिनों से पानी नहीं है। इसे लेकर विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई न होना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस कूहल से इलाके में करीब चार से पांच हजार एकड़ भूमि सिंचित की जाती है। यही नहीं उन्होंने विधायकों को भी लिखित और मौखिक रूप से इस बारे बताया है, लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला। लोगों ने साफ कहा है कि 30 नबंवर तक पानी नहीं आया तो लोग विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे। उधर, विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश महाजन ने कहा कि कूहल में पानी क्यों नहीं आ रहा है इसके लिए वे एसडीओ और जेई को मौके पर भेज रहे हैं। वह इसकी सारी जानकारी ले रहे हैं। अगर कूहल में पानी नहीं है तो किसानों को जल्द पानी दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment