…और उखड़ी टारिंग की मरम्मत कर रहा विभाग

हमीरपुर। कोहली-ताल वाया गुलेला सड़क मार्ग की उखड़ी टारिंग की रिपेयर में लोक निर्माण विभाग स्वयं जुटा हुआ है। कहा जाए तो विभाग संबंधित ठेकेदार की लापरवाही को छिपाने में लगा हुआ है। जबकि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ लोक निर्माण विभाग को सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए थी। विभाग ने सड़क मार्ग की टारिंग की मरम्मत के लिए विभागीय कर्मचारी भी लगा दिए हैं। सरकारी मशीनरी का भी मरम्मत कार्य में प्रयोग किया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि करीब बीस कर्मचारी और एक रोड रोलर सड़क मार्ग की टारिंग की रिपेयर करने में जुटा हुआ है। करीब पांच दिनों में विभागीय कर्मचारी मात्र एक किलोमीटर सड़क मार्ग की टारिंग की मरम्मत नहीं कर पाए हैं। जबकि सड़क में टारिंग बिछाने का कार्य मात्र दो दिनों में ही पूरा कर लिया गया था। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। शुक्रवार को मार्ग पर मरम्मत का कार्य करने में विभागीय मशीनरी जुटी हुई थी।

Related posts

Leave a Comment