एसपी के समक्ष रखीं समस्याएं

बद्दी (सोलन)। पुलिस सामुदायिक योजना के तहत मधाला में आयोजित बैठक में लोगों ने एसपी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। एसपी ने लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के तहत हल करने का आश्वासन दिया।
पंचायत प्रधान माधो राम मेहता ने एसपी को बताया कि कुछ लोग गाड़ियों में पालीथिन और प्लास्टिक कचरा भर कर बगुवाला मेें फेंक रहे हैं। जिससे पंचायत में प्रदूषण फैल रहा है। वार्ड सदस्य सुनिता देवी ने कहा कि क्षेत्र की मेडिकल दुकानों में युवा वर्ग धड़ल्ले से नशे की दवाइयां खरीद कर प्रयोग कर रहे हैं। बरोटीवाला के एक स्कूल में बच्चों के थैले से नशे की गोलियां मिली हैं, जो कि एक चिंता का विषय है।
ग्रामीण गोपाल सिंह ने बताया कि पंचायत में कुछ लोग सरेआम अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। जिससे लोग शराब के आदी हो रहे हैं। बड़े लोगों की देखादेखी में छोटे बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। वार्ड सदस्य नरेश कुमार ने कहा कि कुछ लोग कारखाने मलबा गाड़ियों में भर कर पंचायत में डाल रहे हैं जिससे पंचायत दूषित हो रही है। युवा पवन कुमार ने कहा कि रात के समय कुछ वाहन चालक प्र्रेशर हार्न का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे लोगों को ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।
एसपी एस अरूल कुमार ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद बरोटीवाला पुलिस को क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो उन्हें सूचित करें। अगर कोई हफ्ता वसूली की बात करता है तो पुलिस को उसके बारे में जानकारी दें। जानकारी देने वाले के नाम गुप्त रखा जाएगा। प्रेशर हार्न बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में माधो राम मेहता, वार्ड सदस्य नरेश कुमार, सुरेखा देवी, बीडीसी वाइस चेयरमैन तेजा राम, सुनिता देवी, रामजीदास, हंसराज मेहता, सालग राम नंबरदार, मोहन लाल मेहता, हंसराज नेगी, रघुबीर सिंह, बंता राम, राम लाल मेहता, रामू राम, रघुबीर सिंह, प्रेम चंद वर्मा, रूलदू राम, बंताराम, मनजीत सिंह, चूहड़ा राम, मनजीत सिंह, कमल सिंह मेहता, नराता राम, राम दयाल मेहता, राजकुमार नेगी, नितेश कुमार मेहता, सुनील कुमार, विरेंद्र मेहता और राकेश मेहता ने भाग लिया।

Related posts