
कुल्लू। स्वदेशी जागरण मंच किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख एवं भाजपा जिला महामंत्री भीम सेन शर्मा ने एफडीआई पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि विदेशी किराना स्टोर पर केंद्र सरकार का रुख अफसोसजनक है। इसके दूरगामी परिणाम घातक होंगे।
उन्होंने कहा कि एफडीआई के लागू होने से इसका खामियाजा किसानों को झेलना पड़ेगा तथा उन्हें अपनी आजीविका कमाने के लिए सीधे विदेशियों के आगे गिड़गिड़ाना पड़ेगा। कहा कि इस्ट इंडिया कंपनी भी व्यापार करने के बहाने भारत में आई थी और धीरे-धीरे पूरे देश को अपने अधीन कर लिया। भीम सेन शर्मा ने कहा कि विदेशी किराना स्टोर के खुल जाने से छोटे दुकानदारों का धंधा चौपट हो जाएगा तथा व्यापार केवल विदेशी किराना स्टोरों के हवाले होगा। इससे भारतीय दुकानदारों को अपना परिवार पालना दूभर हो जाएगा। कहा कि स्वदेशी जागरण मंच एफडीआई का पुरजोर विरोध करती रहेगी तथा इसके खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।