
बद्दी (सोलन)। बरोटीवाला पुलिस को एटीएम चोरी करने वाले गिरोह का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। चोरों ने मशीन से पैसा निकालने के बाद उसे साथ लगती खड्ड में मशीन को फेंक दिया। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए झाड़माजरी स्थित एक्सेस बैंक में सीसी टीवी के फुटेज देने के लिए आवेदन किया है जिससे पुलिस फुटेज को देख कर आरोपियों तक पहुंच सके। वहीं एटीएम के एरिया मैनेजर सतिंद्र सिंह संधू ने भी झाड़माजरी पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।
बरोटीवाला ने चोरों को पकड़ने के लिए रात भर नाकेबंदी की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस ने एटीएम चोर को पकड़ने के लिए नाका लगा रखा था लेकिन इस बीच पुलिस को बैटरी का सिक्का चोरी करने वाली गिरोह को दबोचने में सफसला मिल गई लेकिन एटीएम चोर का कहीं पर कोई पता नहीं चला। पुलिस को एटीएम की खाली मशीन हिल टाप के समीप के दवा उद्योग साथ लगते खड्ड से मिल गई है। लेकिन उसमें नकदी गायब थी। उधर, बैंक कर्मचारियों का कहना था कि रविवार को अवकाश होने के कारण बैंक में कैश भी अधिक डाला गया था जिससे रविवार को उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो। चोरों ने प्लानिंग के तहत ही इस योजना को अंजाम दिया। डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से छानबीन कर रही है। एटीएम सही ढंग से इंस्टोल किए होते तो चोर इसे उखाड़ नहीं सकते हैं। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए रात भर नाकेबंदी की लेकिन चोर हाथ नहीं आ पाए।