18 नक्शों को मिली स्वीकृति

नालागढ़ (सोलन)। नगर परिषद नालागढ़ की इस वर्ष की पहली मासिक बैठक में जहां विकास कार्यों संबंधी विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए, वहीं 18 नक्शों को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इन नक्शों में 7 सामान्य श्रेणी के हैं और 11 नक्शों को सशर्त स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अल्का वर्मा ने की। नगर परिषद नालागढ़ के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने बताया कि 18 नक्शों की स्वीकृति देने के अलावा मंझौली में निर्मित हो रहे ठोस कूड़ा संयंत्र को लेकर भी प्रस्ताव पारित किए गए। हालांकि ठोस कूड़ा संयंत्र का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है, लेकिन इसे अभी सड़क मार्ग से जोड़ा जाना शेष है। इसके लिए परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे आगामी स्वीकृति के लिए उपमंडल प्रशासन को सुपुर्द किया गया है, जिससे सड़क के लिए जमीन परिषद के नाम हो सके और यह कूड़ा संयंत्र सड़क मार्ग से जुड़ सके। ़
उन्होंने कहा कि इस ठोस कूड़ा संयंत्र के लिए वर्ष 2007 में 53 लाख रुपये की राशि जारी हुई थी, लेकिन जमीन ट्रांसफर न होने के चलते इसके निर्माण का कार्य देरी से शुरू हो सका। देरी से काम शुरू होने के चलते निर्माण सामग्री के बढ़े रेटों के मुताबिक निर्माण कार्य का खर्चा बढ़ गया है, जिसके चलते परिषद ने प्रस्ताव पारित कर इसे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भेजा है, जिसमें बढ़े हुए पैसों के लिए मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि बैठक में वार्ड कमेटियां गठित करने पर भी जोर दिया गया और शीघ्र ही वार्ड कमेटियों के गठन करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है। शहर की साफ सफाई के बारे में भी चर्चा की गई और बीबीएन स्कूल के पास एक नए नाले का निर्माण करवाने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ है, जिससे इस नाले से बहने वाली गंदगी की सही ढंग से निकासी हो सके। इसके अलावा कई अन्य विकास संबंधी कार्यों पर चरचा की गई। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष सुभाष बल्ली, पार्षद नीलम सचदेवा, शमीम अख्तर, प्रेमलता, सुजाता मढ़िया, देवीशरण खुल्लर, जीके मेहता, सरोज रतन, पुष्पा भंडारी, मनोनीत पार्षद के के भारद्वाज, इंदु शर्मा सहित सर्वेयर बलजीत राणा आदि मौजूद रहे।

Related posts