एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 90 हजार

दौलतपुर चौक : एटीएम कार्ड बदलकर करीब 90 हजार रुपए की राशि निकाले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजीत सिंह की पत्नी एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकालने दौलतपुर चौक के एक एटीएम पर पहुंची। इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद व्यक्ति ने मदद के नाम पर एटीएम कार्ड महिला से ले लिया और उसका कोड लगाकर करीब 10 हजार रुपए की नकदी की निकासी कर उसे थमा दी।

इस दौरान शातिर व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल दिया। इस एटीएम कार्ड के जरिए कुछ ही दिनों में व्यक्ति ने विभिन्न बैंकों के एटीएम के माध्यम से करीब 90 हजार रुपए की राशि की निकासी की। पता चलने पर अजीत सिंह ने इस मामले में पुलिस चौकी दौलतपुर में एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts