उद्घाटन के बाद ट्यूबवेल बंद

बाथू (ऊना)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू स्थित लंबड़ मुहल्ला में उद्घाटन के बाद ट्यूबवेल ठप पड़ा है। इससे क्षेत्र की करीब 400 कनाल भूमि सिंचाई सुविधा से वंचित हो गई है। लोगों ने कहा कि इस ट्यूबवेल का उद्घाटन पिछली सरकार के कार्यकाल में हुआ था। पानी न मिलने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इसी क्षेत्र में स्थापित एक अन्य ट्यूबवेल भी अरसे से खराब पड़ा है। इसकी पाइपें खराब होने से पानी की सप्लाई ठप हो गई है। क्षेत्र में दो ट्यूबवेल बंद होने से इलाकावासी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से भी क ई बार शिकायतें कीं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्र के बाशिंदे बिहारी लाल, गुरमेल चंद, तीर्थ राम, रोशन लाल, सोहन लाल, सगली राम, राजेंद्र कुमार, तेलू राम आदि ने कहा कि ट्यूबवेल खराब होने से खेतों में सिंचाई मुश्किल हो गई है। गेहूं की फसल को पानी न मिलने से फसल मुरझाने लगी है। हालात ऐसे ही रहे तो उनके परिवार के लिए रोटी के लाले पड़ने की नौबत आ सकती है। उन्होंने चेताया कि यदि विभाग ने ट्यूबवेल जल्द दुरुस्त नहीं करवाए तो मजबूरन विभाग के अधिकारियों का घेराव करना पड़ेगा। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के ऊना पहुंचने पर ग्रामीण उनसे भी इस मसले को लेकर मिलेंगे। उधर, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता मेघराज ने कहा कि उनके ध्यान में इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि क्षेत्र के ट्यूबवेल खराब पड़े हैं तो इन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करवा दिया जाएगा।

Related posts