
पालकवाह (ऊना)। खनन माफिया के खिलाफ पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त अभियान तेज कर दिया है। सोमवार की रात टीम ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह, हरोली, घालूवाल, बाथू, बाथड़ी, टाहलीवाल, पंजावर, खड्ड, ललड़ी समेत कई इलाकों में छापे मारे। इस दौरान खनन माफिया में भगदड़ मच गई। आधी रात को हुई इस कार्रवाई से अवैध खनन में जुटे एक दर्जन के करीब टिप्पर जब्त कर लिए गए हैं। इन टिप्परों के चालकों के चालान भी काटे गए। छापामारी की भनक लगते ही पंजाब की ओर से आ रहे कई टिप्पर वापस भी दौड़े। पता चला है कि ऊना के एसपी रविंद्र शर्मा और माइनिंग अफसर परमजीत सिंह के बीच सोमवार को दोपहर बाद हुई बैठक में इस कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई थी। बैठक में खनन माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने की रणनीति बनाई गई। इसी के तहत रात करीब दस बजे शुरू हुई छापामारी सुबह चार बजे तक जारी रही। अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में अवैध खनन में लगे लोगों में खलबली का माहौल रहा। कार्रवाई करने उतरी टीम में एक दर्जन के करीब पुलिस कर्मियों के साथ खनन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे। हरोली पुलिस थाना के एसएचओ महेंद्र कुमार ने कहा कि जब्त किए गए सात टिप्पर हरोली थाने में भी लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। उधर, माइनिंग अफसर परमजीत सिंह ने कड़े लहजे में कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा