
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के होस्टलों की मैस आज पुन: चालू होगी। मैस संचालक ने होस्टलों की मैस शुरू करने को लेकर हामी भर दी है। उच्च न्यायालय से दिशा-निर्देश आने तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने मैस संचालक को मैस चलाने को कहा है। ऐसे में छात्रों की दिक्कतें आज समाप्त हो जाएंगी। विश्वविद्यालय में होस्टल मैस बीते 11 नवम्बर से बंद है। इस वजह से होस्टल में रह रहे छात्रों को ढाबों में खाना खाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
छात्रों की मैस चलाने की मांग को लेकर प्रदेश विश्वविद्यालय की एसएफआई समर्थित एससीए और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाए हुए है। इसको लेकर एससीए ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आज मैस शुरू नहीं की गई तो विश्वविद्यालय के अधिकारियों को परिसर में आने से रोक दिया जाएगा।
एससीए अध्यक्ष राहुल चौहान ने कहा कि मैस बंद होने से छात्रों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को मैस संचालन समिति के सदस्यों से मिला और उनसे मैस का कार्य आज से शुरू करने की मांग की।