अवैध खनन पर विभाग का शिकंजा

ऊना। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ आखिर खनन विभाग ने भी मुहिम छेड़ ही दी। मंगलवार को विभागीय टीमों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी करते हुए चिंतपूर्णी, कलरूही, मुबारिकपुर, बंगाणा और संतोषगढ़ क्षेत्रों में अवैध खनन करने वालों को पकड़कर उनके चालान काटे। इस दौरान पड़ोसी सूबों सहित कांगड़ा जिला से भी खनन को आए लोगों को पकड़ा गया है। इस दौरान 3 टिप्पर और 4 ट्रैक्टर चालकों के चालान काटे गए हैं।
जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि कलरूही में एक टिप्पर, मुबारिकपुर में दो टिप्परों को अवैध खनन कर माल ले जाते पकड़ा गया है। खनन के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टरों में बाथू में एक, संतोषगढ़ में तीन के चालान काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। संतोषगढ़ और बाथू में पकड़े गए वाहन पड़ोसी सूबे पंजाब के थे। जबकि अंब क्षेत्र में पकड़े गए वाहन पड़ोसी जिला कांगड़ा के थे। छापामारी करने वाली टीमों में जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह, एएमआई अनिल शर्मा, एएमआई विजय शर्मा, माइनिंग गार्ड धर्मपाल, विजय कुमार, बलराम भी शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment