अवैध खनन के 271 मामले पकड़े

हमीरपुर। जिला में गत छह माह के दौरान अवैध खनन के 271 मामले पकड़े गए हैं। इसमें 3 लाख 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उपायुक्त राजेंद्र सिंह ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए गठित कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गत छिमाही के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए 546 निरीक्षण किए गए हैं। इसमें खनन विभाग ने 229, पुलिस विभाग ने 243, विजिलेंस ने दस, विकास खंड अधिकारियों ने 12 तथा उद्योग विभाग की ओर से 52 इंस्पेक्शन की गई हैं। राजेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकृत आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, पुलिस, ग्रामीण विकास तथा खनन विभाग के विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में नियमित तौर पर इंस्पेक्शन करें तथा मासिक रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ज्वाइंट इंस्पेक्शन को भी प्राथमिकता दी जाए ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने पर पच्चीस हजार का जुर्माना तथा दो साल तक की सजा का प्रावधान भी किया गया है। इसके अतिरिक्त ट्रैक्टर के लिए कं पाउंडिंग फीस 4500 रुपये, टिप्पर के लिए सात हजार तथा ट्रक के लिए पंद्रह हजार तक की राशि निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर एडीसी राजेश्वर गोयल, एसडीएम कुमुद सिंह, जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts