
ऊना। पुलिस ने रात के समय पालकवाह और ऊना संतोषगढ़ मार्ग पर अवैध खनन के खिलाफ रेड की। इस दौरान पुलिस ने 11 टिप्पर और एक जेसीबी को पकड़ा है। वहीं, पांच टिप्परों से 55 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। पकड़ी गई जेसीबी को भी 25 हजार रुपये जुर्माना अदा करने के बाद छोड़ा गया। बाथू क्षेत्र में भी पुलिस ने पंजाब की ओर जा रहे रेत से लदे तीन टिप्पर जब्त किए। पालकवाह, सलोह, बाथू क्षेत्रों में डीएसपी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापे मारे। इधर, ऊना क्षेत्र और संतोषगढ़ मार्ग पर भी पुलिस ने तीन टिप्पर पकड़े । पुलिस की छापामारी की भनक लगते ही पंजाब की ओर से आ रहे कई टिप्पर सीमा पार करने से पहले ही वापस लौट गए। एडिशनल राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अवैध खनन को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए विशेष टीमों का भी गठन किया गया है।