
पांवटा साहिब (सिरमौर)। डीएसपी पांवटा एनएस नेगी ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ तथा अभद्र टिप्पणियां करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए शहरी क्षेत्र में पांच महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी। क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को कम करने के हर संभव प्रयास होंगे। डीएसपी शुक्रवार को रोड सेफ्टी क्लब पांवटा की आपातकालीन बैठक में बोल रहे थे।
डीएसपी पांवटा एनएस नेगी ने कहा कि मनचलों पर अंकुश लगाया जाएगा। किसी भी महिला, युवती पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को नही बख्शा जाएगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र में महिला कांस्टेबल तैनात रहेगी। पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शी भी इस तरह के मामलों की गुप्त सूचना दे सकते हैं। छेड़छाड़ और हिट एडं रन मामलों में गुप्त सूचना देने वालों का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
रोड़ सेफ्टी क्लब पांवटा के मुख्य सलाहकार भजन चौधरी और भारत भूषण गोयल ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने को हर संभव प्रयास किया जाएगा। बातापुल से बद्रीपुर चौक तक सड़क के बीच डिवाइडर लगाने की योजना, एनएच पर बने विश्वकर्मा और बातापुल चौक बेहतरीकरण तथा बद्रीपुर चौक पर नवनिर्मित चौक ट्र्रैफिक लाइट्स को शीघ्र शुरू करने पर चर्चा हुई। एनएच-72 पर अति संवेदनशील ब्लेक स्पॉट चिन्हित किए हैं। इन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड, हादसों को रोकने के लिए वाहनों की गति कम रखने समेत आवश्यक हिदायतों जरूरी है। इस मौके पर डीएसपी पांवटा एनएस नेगी, सिरमौर निजी बस यूनियन अध्यक्ष मामराज शर्मा, अखिल शर्मा, सुनील चौधरी, जयदेव शर्मा, भजन चौधरी, एकांत गर्ग, सतपाल सिंह, भारत भूषण गोयल, इंतजार अली, सिंह व रामपाल समेत क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने स्वागत किया है।