
शिमला। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल के बयान पर पूर्व मंत्री सिंघी राम ने जवाब में कहा कि ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामपुर और कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी खामियों का ठीकरा उनके सिर फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सिंघी राम ने कहा कि पूरे पांच वर्ष नंद लाल अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। इन पांच वर्षों में न तो वह यूपीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जा पाए और न ही प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर कर पाए। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस ने ब्लाक स्तर पर भाजपा भगाओ हिमाचल बचाओ का नारा देकर अभियान चलाया था। उसमें भी ब्लाक कांग्रेस कमेटी इस रस्म को भी पूरा नहीं कर पाई। मेरा और मेरे समर्थकों का विरोध किया गया था। सिंघी राम ने कहा कि मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं। कांग्रेस का वफादार सिपाही होने के नाते उनकी सोनिया गांधी और राहुल गांधी में पूरी आस्था है। पार्टी से दो बार टिकट न मिलने के बावजूद उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई कार्य नहीं किया और न ही चुनाव लड़ा। पार्टी के निष्कासन के फैसले को उन्होंने एकतरफा करार देते हुए कहा कि इससे वह जरूर आहत थे। उनका कहना है कि निष्कासन के बाद उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष वीरभद्र सिंह से मुलाकात नहीं की। उन्होंने नंदलाल के भितरघात के आरोपों की आलोचना करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए भितरघात के आरोप बेबुनियाद हैं। नंद लाल अनापशनाप बयानबाजी न करें, इससे पार्टी को कोई लाभ नहीं होने वाला। उन्हें खुशी होगी कि यदि रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हो। निष्कासन पर रोक लगाए जाने पर उन्होंने पार्टी हाईकमान का आभार भी व्यक्त कर निष्कासन को एकतरफा कार्रवाई का हिस्सा करार दिया।