अनुज बिदवे के हत्यारे की सजा कम करवाने की अपील खारिज

लंदन : ब्रिटेन में भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए कियरान ‘साइको’ स्टैपलेटन अपनी उम्रकैद की सजा को कम कराने में नाकाम रहा है। पिछले साल 26 दिसंबर को बिदवे की सैलफोर्ड में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 21 साल के स्टेपलटन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

इसके अनुसार उसे कम से कम 30 साल जेल में गुजारने होंगे। सुनवाई के दौरान एक बार स्टेपलटन ने कहा था कि अगर उसे 65 साल तक जेल में रखा गया तो भी उसे कोई फिक्र नहीं होगी क्योंकि वह कैद में टीवी कार्यक्रम देखा करेगा।

यहां के हाई कोर्ट ने उसकी ओर से दायर अपील को खारिज कर दिया। उसने अपनी सजा कम करने की मांग की थी। भारतीय मूल के सांसद कीथ वैज ने कहा, ‘‘मैं इस बात से खुश हूं कि हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने स्टेपलेटन की अपील खारिज कर दी है और पहले सुनाई गई सजा को बरकरार रखा है।’’

Related posts

Leave a Comment