अदालत के बाहर सरेआम चले धारदार हथियार

जालंधर। अदालत परिसर के बाहर एक बार फिर सरेआम हथियार चले, जिसमें रॉकी नामक युवक घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती करवाया गया है। बुधवार को हुआ टकराव गैंगवार का ही नतीजा था, जिसके बाद तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई युवकों को खदेड़ दिया गया।
बुधवार को शहर में एक गोलीकांड व गैंगवार में दोनों गुटों की पेशी थी, जिस दौरान इनकी आपस में कहासुनी हो गई। वहां से एक गुट के युवक निकल गए जबकि दूसरे गुट ने कई मामलों के आरोपी रॉकी को बुला लिया। रॉकी के अलावा चिंटू, करण मल्लण व काला नामक युवक वहां कोर्ट पर थे। रॉकी के मुताबिक उसकी चिंटू से दुश्मनी थी, जिस दौरान उसकी बहसबाजी चिंटू से हो गई। रॉकी के मुताबिक चिंटू व उसके साथियों ने हथियारों के साथ उस पर हमला कर दिया, जिससे दातर के साथ उस पर वार किए गए। इस दौरान पेशी पर आए लोगों में भगदड़ मच गई। फिल्मी स्टाइल में गुंडागर्दी से दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना पाकर एडीसीपी स्थानीय नवजोत माहल, एडीसीपी सिटी-1 नरेश डोगरा, एसीपी सेंट्रल दलबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। कई युवक बाहर खड़े थे, जो वाहन छोड़कर भाग निकले।
एडीसीपी नवजोत माहल के मुताबिक पुलिस ने काला, चिंटू व उनके साथियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment