रिश्वत लेता सरकारी वेटेरिनरी डाक्टर काबू

पटियाला। विजिलेंस ब्यूरो पटियाला ने गांव नैनाखुर्द के सरकारी वेटेरिनरी अस्पताल के डाक्टर को एक डेयरी मालिक से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
विजिलेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर रामपाल ने बताया कि रोहताश मित्तल निवासी पटियाला गांव नैनाखुर्द के वेटेरिनरी अस्पताल में डाक्टर हैं। इसी गांव के एक डेयरी मालिक मेजर सिंह की लोन पर खरीदी गई गाय की मौत हो गई। गाय का पोस्टमार्टम उक्त वेटेरिनरी डाक्टर ने ही किया था। जब डेयरी मालिक ने बैंक का लोन माफ कराने और बीमा राशि पाने के लिए वेटेनरी डाक्टर से गाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी, तो उसने 2500 रुपये रिश्वत की मांग की। बाद में सौदा 1500 रुपये में तय हुआ। डेयरी मालिक ने इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो से कर दी। बुधवार को जैसे ही डेयरी मालिक ने अस्पताल में वेटेरिनरी डाक्टर को रिश्वत के पैसे दिए, विजिलेंस ब्यूरो ने छापा मार कर आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके पर भाषा विभाग का खोज अफसर अमरिंदर सिंह और सीनियर सहायक बहादुर अली गवाह के तौर पर मौजूद रहे, जबकि शेडो गवाह शिकायतकर्ता की तरफ से गुरबचन सिंह रहा।

Related posts

Leave a Comment