RSS कार्यकर्ता की चोटी खींचना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, दर्ज हुआ केस

  • RSS कार्यकर्ता की चोटी खींचना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, दर्ज हुआ केस

मैनपुरी: कोतवाली में ट्रैफिक पुसिल को मोटरसाइकिल पर जा रहे स्वयंसेवक के तीन कार्यकर्ताओं पर हाथ उठाना महंगा पड़ गया। कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में जब भाजपाइयों और स्वयंसेवकों को पता चला तो उन्होंने विरोध करते कोतवाली थाने का घेराव कर लिया। देखते ही देखते वहां भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के लोग कोतवाली आ गए। विरोध करते हुए कोतवाली के सामने जाम लगा दिया। पुलिस के साथ नोक झोक होने के बाद कार्यकर्ताओं पर हाथ उठाने वाले दो सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामला निपटाया गया।

दरअसल, संघ कार्यकर्ताओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कुरावली में चल रहा था। शुक्रवार दोपहर समापन के बाद कार्यकर्ता मैनपुरी आ रहे थे तब नगर कार्यवाह अवधेश तथा सह नगर कार्यवाह राहुल के साथ बाइक पर कार्यकर्ता हिमांशु यादव बैठ गए। महाराजा तेज सिंह प्रतिमा के पास ट्रैफिक पुलिस ने बाइक रुकवाई। अवधेश व हिमांशु बाइक से उतर गए, लेकिन राहुल बाइक लेकर आगे चला गया। इससे नाराज सिपाहियों ने अवधेश व हिमांशु से मारपीट की। पुलिस ने जिप्सी में अवधेश की चोटी पकड़कर पिटाई की और कोतवाली ले आए।

भाजपाई और स्वयंसेवकों ने जब हिमांशु यादव के शरीर पर पिटाई से आई चोटेें देखी तो वह भड़क उठे। अन्य कार्यकर्ताओं ने सिपाहियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। मौके पर पहुंचे एएसपी दिगंबर कुशवाहा, सीओ सिटी शिष्यपाल ने भीड़ को शांत कर दोनों सिपाहियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराकर झगड़ा खत्म किया।

Related posts