IPL स्पॉट फिक्सिंग: शिल्पा की चुप्पी ने खड़े किए कई सवाल ?

जालंधर: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजों के फंसने पर अभी तक राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा शेट्टी का कोई जवाब नहीं आया है। शिल्पा शेट्टी इस मामले में बोलने बच रही हैं। आज भी शिल्पा शेट्टी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से टालमटोल कर कुछ नहीं बताया। पत्रकार उनसे लगातार इस मामले में सवाल पूछ रहे थे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने तीनों आरोपी खिलाड़ियों पर केस दर्ज करवा दिया है।

केस दर्ज करवाने और चुप रहकर कहीं शिल्पा शेट्टी अपने आपको फिक्सिंग से दूर तो नहीं कर रही हैं। राजस्थान रॉयल्स का आरोपी खिलाड़ियों पर केस दर्ज करवाकर कहीं खुद को लोगों के सामने पाक साफ साबित करने की कोशिश तो नहीं। शिल्पा की चुप्पी से कई सवाल उठ रहे हैं। देखिए आखिर कौन कौन से सवाल हैं जो राजस्थान रॉयल्स के मालिकों पर उठ रहे हैं –

*पहला सवाल – अगर केस दर्ज करवाया तो चुप क्यों हैं
*दूसरा सवाल – केस दर्ज करवाने से खुद को पाक साफ करने की कोशिश
*तीसरा सवाल – क्या टीम के मालिकों को फिक्सिंग की भनक तक नहीं लगी
*चौथा सवाल – आयकर विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2010 मैच फिक्सिंग की बात की जानकारी टीम के कुछ मालिकों को भी

राजस्थान रॉयल्स ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में शामिल तीनों खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया है। टीम की मालकिन शिल्पा शेट्टी ने इस पूरे मामले पर हैरानी जताई थी, लेकिन अब आयकर विभाग की ताजा रिपोर्ट जिसमें यह बात भी लिखी हुई है कि 2010 के दौरान मैच फिक्सिंग की बात की जानकारी टीम के कुछ मालिकों को भी थी, ने यह साबित कर दिया है कि इस प्रीमियर लीग में कौन सच्चा है और कौन झूठा, यह पता लगाना बहुत मुश्किल काम है।

Related posts