
भारत के खिलाफ खेले जा रहे एयरटेल कप के चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम शुरुआती दो झटकों के बाद संभलती दिख रही है। 26 ओवर की समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन रहा। क्रीज पर मौजूद जोनाथान ट्रॉट(22) और केविन पीटरसन(26) इंग्लैंड की पारी संभालने में जुटे हैं।
ईशांत ने एलेस्टर कुक(1) को LBW कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मैच के पांचवे ओवर में ईशांत की बाहर जाती गेंद को छेड़ने के फेर में निक कॉम्पटन(3) धोनी को कैच थमा बैठे।
कुक को अंपायर द्वारा LBW आउट देने का निर्णय विवादास्पद रहा। रिप्ले में साफ दिखाई दिया गया कि ईशांत की गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी। प्लेइंग इलेवन में केवल एक तेज गेंदबाज होने के चलते धोनी ने दूसरे ओवर से ही स्पिनर प्रज्ञान ओझा को गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया।
टीम इंडिया में चार स्पिनर
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। जहीर खान की जगह स्पिनर पीयूष चावला और युवराज सिंह के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा, प्रज्ञान ओझा, आर अश्विन व पीयूष चावला चार स्पिनर और ईशांत शर्मा के रूप में एक मात्र तेज गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड की टीम में पीठ की दर्द से पीड़ित तेज गेंदबाज स्टीवन फिन की जगह टिम ब्रिसनेन और समित पटेल के स्थान पर जोई रूट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जोई रूट का यह पहला टेस्ट मैच है। 1983 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम टेस्ट मैचों में चार स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरी है।
पिच रिपोर्टः विदर्भ स्टेडियम की पिच सपाट दिख रही है। पिच पर दरारें भी हैं, जो पहले सेशन के बाद स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है।
टीमें-
भारतः गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), आर अश्विन, पीयूष चावला, ईशांत शर्मा और प्रज्ञान ओझा।
इंग्लैंडः एलेस्टर कुक (कप्तान), निक कॉम्पटन, जोनाथन ट्रॉट, केविन पीटर पीटरसन, इयान बेल, जोई रूट, मैथ्यू प्रायर (विकेटकीपर), टिम ब्रेस्नन, ग्रीम स्वान, जेम्स एंडरसन और मोंटी पनेसर।