film : The Kerala Story: पर नहीं थम रहा विवाद, ममता सरकार ने लगाया फिल्म पर प्रतिबंध

film : The Kerala Story: पर नहीं थम रहा विवाद, ममता सरकार ने लगाया फिल्म पर प्रतिबंध

ममता सरकार ने सोमवार को ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगा दिया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी फिल्म को कई राज्यों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ममता सरकार के मुताबिक राज्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

film : The Kerala Story: पर नहीं थम रहा विवाद, ममता सरकार ने लगाया फिल्म पर प्रतिबंध
ममता बनर्जी ने साधा भाजपा-सीपीआई(एम) पर निशाना
सोमवार को द केरल स्टोरी के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सीपीआई (एम) पर जमकर निशाना साधा।  सीएम बनर्जी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि बंगाल फाइल तैयार की जा रही हैं। उन्होंने इसे पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह केरल फाइल क्या है? मैं सीपीआईएम का समर्थन नहीं कर रहा हूं, वे बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं। मेरे बजाय फिल्म की आलोचना करना उनका कर्तव्य था। मैं केरल के मुख्यमंत्री को बताना चाहती हूं कि आपकी पार्टी बीजेपी के साथ काम कर रही है और वही पार्टी केरल फाइल भी दिखा रही है। पहले उन्होंने कश्मीर और फिर केरल को बदनाम किया।”

Mamata banerjee Government Ban Adah Sharma Starrer The Kerala Story in West Bengal
ममता सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर
ममता सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “उनका (विपक्षी) चेहरा बेनकाब हो रहा है, वे तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। फिल्म (केरल स्टोरी) पर प्रतिबंध लगाकर पश्चिम बंगाल अन्याय कर रहा है। हाल ही में बंगाल में एक लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की गई थी… ऐसे आतंकवादियों के लिए खड़े होकर आपको (ममता बनर्जी) क्या मिल रहा है…।”

Mamata banerjee Government Ban Adah Sharma Starrer The Kerala Story in West Bengal
फिल्म के निर्माता ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, फिल्म को लेकर राज्य सरकारों के रुख पर अब द करेल स्टोरी के निर्माता का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की ओर से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और तामिलनाडु में थिएटर मालिकों के फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने को लेकर कहा कि अगर राज्य सरकारें हमारी बात नहीं मानेंगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Mamata banerjee Government Ban Adah Sharma Starrer The Kerala Story in West Bengal
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कर रही जमकर कमाई
बता दें कि तमाम विवादों के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ आम लोगों की भी सराहना मिल रही है। यही वजह है कि इसे देखने के लिए टिकट खिड़की पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकएंड पर 30 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। माना जा रहा है कि आज यानी सोमवार को भी फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। Bandaa: मनोज बाजपेयी की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जुझारू वकील के किरदार में जंचे अभिनेता

Related posts