साई स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर से शिफ्ट नहीं होगा, अधिसूचना जारी

साई स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर से शिफ्ट नहीं होगा, अधिसूचना जारी

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर से कबड्डी खेल को शिफ्ट नहीं किया जाएगा। साई ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। साल 2023-24 के लिए ट्रेनिंग सेंटर में कबड्डी खिलाड़ियों की संख्या 20 कर दी है। कबड्डी खेल के प्रशिक्षण के लिए ढांचा नहीं होने से इस प्रशिक्षण केंद्र से कबड्डी शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी। साई की ओर से पहले कबड्डी खिलाड़ियों की संख्या शून्य कर दी थी। इससे माना जा रहा था कि इस सेंटर में कबड्डी खेल का प्रशिक्षण बंद कर वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 18 खिलाड़ियों को साई के सोनीपत एक्सीलेंस सेंटर या गांधीनगर शिफ्ट किया जाएगा। मामला सामने आने के बाद पूर्व खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों ने भी कबड्डी को शिफ्ट न करने की मांग उठाई। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी स्वयं सेंटर का निरीक्षण किया।

बिलासपुर में उत्तर भारत का एकमात्र कबड्डी साई ट्रेनिंग सेंटर हैं। यहां साल 1987 से कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस सेंटर से भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रहे पद्मश्री अजय ठाकुर, रवि शर्मा सहित करीब आधा दर्जन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। इसके अलावा सैकड़ों राष्ट्रीय खिलाड़ी भी निकले हैं। वर्तमान प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों में पांच खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग में खेल रहे हैं। बिलासपुर साई सेंटर के सात खिलाड़ी पिछले साल खेलो इंडिया गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले हिमाचल टीम के हिस्सा थे। उधर, साई ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि साई की ओर से इस साल के लिए सेंटर में कबड्डी के 20 और बॉक्सिंग के खिलाड़ियों की संख्या भी 20 कर दी गई है। दोनों खेलों का प्रशिक्षण नियमित रूप से चलता रहेगा।

Related posts