Coronavirus in Himachal: 86 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

Coronavirus in Himachal: 86 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 86 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को कांगड़ा में 21, ऊना में 28, मंडी में 15, सोलन में 7, हमीरपुर व शिमला में 5-5, कुल्लू में 4 और बिलासपुर में 1 मामला सामने आया है। कांगड़ा में शनिवार को 62 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना महामारी से मौत हो गई। रक्कड़ तहसील के गरली निवासी मरीज को 12 मार्च को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। मरीज विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था। उपचार के दौरान ही शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

यूके, ब्राजील और द. अफ्रीका से आने वालों पर विभाग की कड़ी नजर 
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बाहरी देशों खासकर यूके, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले लोगों को खुद ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना होगा। विभाग का तर्क है कि इससे जहां लोगों की ट्रेसिंग आसान होगी, वहीं संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सकेगा।

विभाग का कहना है कि हालांकि एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग के नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं, लेकिन अगर किसी कारणवश संपर्क नहीं हो पाता है तो यहां से आने वाले व्यक्ति स्वयं भी जानकारी दे सकते हैं। हालांकि, जिला शिमला में बाहरी देशों से लोग नहीं लौटे हैं। विभाग जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद एहतियात बरतने में जुटा है। शहर में रोजाना दस से बारह मामले आ रहे हैं।

ऐसे में अगर नए स्ट्रेन के मरीज भी यहां पाए जाते हैं तो खतरा और अधिक बढ़ सकता है। उधर, जिला निगरानी ऑफिसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने कहा कि लोगों को स्वयं भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना होगा। इसके अलावा  एयरपोर्ट पर पहले से ही जिलों के डॉक्टरों के नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं।

Related posts