BJP विधायक ने राणा पर कसा तंज, बोले- जिसे जूतों की चिंता वह लोगों के बारे में क्या सोचेगा

हमीरपुर: सुजानपुर से भाजपा के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि गत बरसात में मंडी के धर्मपुर में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान वहां पर अपने जूतों को पानी से भीगने से बचाने के लिए दूसरों के कंधों पर चढ़ गए थे। आज ऐसे हारे व नकारे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ झूठी और अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपने अस्तित्व की झूठी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि जिनको अपने जूते भीगने का डर है, वह लोगों के बारे क्या सोचेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता जानती है और समय पर ही इन पाखंडों का जवाब देगी। विधायक नरेंद्र ठाकुर शनिवार को पार्टी कार्यालय वीर कमल में प्रैस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा बताएं कि सुजानपुर के विकास में उनका क्या योगदान है तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से सुजानपुर के विकास के लिए ऐसी कौन-सी एक भी योजना लाए हैं, जिसका शिलान्यास और उद्घाटन उन्होंने करवाया हो।
उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा आए दिन समाचार पत्रों की सुर्खियों में बने रहने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुजानपुर की जनता को गुमराह कर रहे हैं लेकिन सुजानपुर की जनता राजेंद्र राणा के असली चेहरे को जानती है। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र में वह विधायक निधि से एक करोड़ रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए आबंटित कर चुके हैं तथा 50 लाख रुपए की राशि आगामी 1-2 माह में और  जारी की जाएगी ताकि सुजानपुर विस क्षेत्र का विकास न रुक सके।

Related posts