8 करोड़ के नुकसान पर 2 करोड़ का मरहम

धर्मशाला। खेल नगरी धर्मशाला की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। बीते बरसात के मौसम में खराब हुई सड़कें अभी तक अपनी दुर्दशा को बयां कर रही हैं। लोनिवि ने नुकसान तो आठ करोड़ रुपए का आंका था। लेकिन सरकार से महज दो करोड़ रुपए ही मिल पाए। इसके चलते आठ करोड़ के नुकसान पर दो करोड़ का मरहम असर करता नहीं दिख रहा है।
बेशक बरसात को बीते छह माह हो चुके हैं, लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई है। लोक निर्माण विभाग के पास बजट न होने के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा। सूत्रों के मुताबिक बीते वर्ष भारी बरसात के चलते सड़कों पर बिछी तारकोल उखड़ गई थी। वहीं सड़क किनारे लगे डंगों के धंसने के अलावा कई छोटी-बड़ी पुलियों को भी नुकसान पहुंचा। वर्तमान में पर्यटन नगरी मैकलोडगंज-धर्मशाला सड़क मार्ग और खनियारा, सिद्धबाड़ी, टंग-नरवाणा समेत इलाके की कई सड़कों का बुरा हाल है। सड़कों पर रोड़ी तक निकल आई है। वहीं कई जगह डंगे धंसे हुए हैं, जो सड़क हादसों को न्योता दे रहे हैं। लेकिन, शायद सड़कों की ऐसी दुर्दशा जिला प्रशासन और सरकार को नजर नहीं आ रही। शहरवासियों वेद प्रकाश, सुनील कुमार, अभिनव, प्रमोद तथा ज्ञान चंद ने लोनिवि से सड़कों की खस्ताहालत को सुधारने की मांग की है।
उधर, लोनिवि धर्मशाला के एक्सईएन विजय चौधरी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है। जल्द ही बजट का प्रावधान कर मरम्मत कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने माना कि बीती बरसात के मौसम में लोनिवि को आठ करोड़ का नुकसान हुआ।

Related posts