77 हजार रुपए के वजीफे बांटे

ऊना: गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल बढेड़ा राजपूतां में एन.आर.आई. एवं समाजसेवी राजेश शर्मा ने मेधावी बच्चों को 77 हजार रुपए के नकद वजीफे एवं करीब 33 हजार रुपए से अधिक की राशि के अग्रणी खिलाड़ियों को किटें बांटी।
इस मौके पर प्रिंसीपल सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया, पूर्व प्रिंसीपल आर.के. शर्मा, ब्रह्म सिंह व बृज पाल सिंह सहित गांव के कई गण्यमान्य अतिथि व स्कूल स्टाफ मौजूद था। शनिवार सुबह हुए सादे समारोह में अपने पिता स्व. पं. अमरनाथ शर्मा प्रसिद्ध समाजसेवी एवं दिल्ली के जाने-माने उद्योगपति के नाम पर छात्रवृत्तियां प्रदान कीं। समाजसेवी राजेश शर्मा हर वर्ष अपने पिता की याद में बच्चों को नकद वजीफा राशि प्रदान करते हैं तथा खिलाडिय़ों को किटें देते हैं।

Related posts