
खैरी (चंबा)। स्थानीय थाना में अब्दुल गफूर पुत्र फतेह निवासी नेहरा और तेज दीन पुत्र अजीज निवासी बखेतर के खिलाफ आईपीसी की धारा 41, 42 और 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी बृज मोहन शर्मा ने बताया कि 30 नवंबर को 12:45 बजे जब निरीक्षक जगदीश चंद प्रभारी थाना खैरी मुलाजमान के साथ तलेरु गांव के पास ट्रैफिक चेकिंग कर रहे थे तो एक आल्टो कार नं. एचपी 44-2342 को चेक किया गया तो उसके अंदर 77 किलो 200 ग्राम नाग छतरी बरामद हुई। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्ताें को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।