
लुधियाना ( पंजाब)
लुधियाना के सिविल अस्पताल में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने बुजुर्ग पिता को बीमार होने पर बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया। कोरोना का संदिग्ध मानते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया गया। अगले दिन बुजुर्ग की मौत हो गई। अस्पताल की ओर से उसे
अज्ञात बताकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दी गई। मृतक की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
पिपल चौक के पास रहने वाले मोहम्मद यूनुस ने बताया कि उसके दोस्त अताउल रहमान के पिता मोहम्मद शबीर खान की 15 अप्रैल को अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी थी। अताउल रहमान अपने पिता को किसी तरह बाइक पर सिविल अस्पताल लेकर आया। डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध मानकर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया और सैंपल जांच के लिए भेज दिया।
वहां मौजूद डॉक्टरों ने उनके बेटे और परिजनों को घर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वह मरीज की देखभाल करेंगे। जब कुछ हालत ठीक होगी, उन्हें बुला लिया जाएगा। गुरुवार शाम को किसी ने बताया कि सोशल मीडिया पर मोहम्मद शबीर खान की फोटो वायरल हो रही है जिसमें उसे अज्ञात बताया जा रहा था। इसके बाद वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और शव पर दावा जताया। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल द्वारा कहने के बाद यह फोटो वायरल की गई।
मामले की जांच की जाएगी
एसएमओ रविदत्त का कहना है कि बुजुर्ग के परिजन शव ले गए हैं। उन्होंने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है। हालांकि मामला बेहद गंभीर है। वे इसकी जांच करवाएंगे कि यह तस्वीर अस्पताल के किसी मुलाजिम ने वायरल की है या पुलिस ने अपनी तरफ से की है। अस्पताल का कोई मुलाजिम दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।