50 पीएसआई बनेंगे सब इंस्पेक्टर

हरोली (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के थाना और चौकियों में सेवाएं दे रहे करीब 50 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर अब सब इंस्पेक्टर बनेंगे। शिमला से जल्द ही इनकी लिस्ट जारी हो सकती है। इनमें अधिकतर का प्रोबेशन पीरियड 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। कुछ का प्रोबेशन पीरियड जनवरी में पूरा हो रहा है। इनमें कुछ महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इन पुलिस एनजीओ अधिकारियों में कु छ सैन्य कोटे से भी हैं। ऊना जिले के थानों में ही मौजूदा दौर में शम्मी गुलेरिया, बलजीत सिंह, संजीव कुमार, राम लाल, रमन चौधरी और हरनाम सिंह बतौर पीएसआई सेवाएं दे रहे हैं। इनके अलावा प्रदेश के विभिन्न थानों में 50 के करीब पीएसआई हैं। इन अधिकारियों को शिमला से लिस्ट का इंतजार है। इन्हें नव वर्ष में प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है। नई राज्य सरकार के कार्यकाल में यह अधिकारी प्रमोशन पा सकते हैं। सब इंस्पेक्टर बनने के बाद अधिकतर की नियुक्ति बतौर चौकी प्रभारी भी हो सकती है। कइयों को विभाग में थाना प्रभारी भी लगाया जा सकता है। एडिशनल एसपी राकेश सिंह ने बताया कि ऊना जिले में छह पीएसआई सेवाएं दे रहे हैं। इनके संबंध में शिमला से ऊना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्र आएगा। पत्र आने के साथ साथ इनके अन्यत्र स्थानांतरण के निर्देश भी जारी हो सकते हैं। कुछ को ऊना जिले की चौकियों में भी तैनात किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में पीएसआई की संख्या 50 केे आसपास हो सकती है।

Related posts