50 किमी सड़क पर होगी टारिंग

हरोली/टाहलीवाल (ऊना)। उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऐलान किया है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में दो माह के भीतर 50 किलोमीटर सड़कों की टारिंग होगी। मंसूरी और दिल्ली की तर्ज पर खूबसूरत रेन शेल्टर भी यहां बनाए जाएंगे। मुकेश अग्निहोत्री शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूबोवाल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। कहा कि बीत क्षेत्र की तरक्की के लिए निर्णायक कदम उठाए जाएंगे और यहां वृहद सिंचाई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। बीत एरिया के भूगर्भ में पानी न होने के पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए सभी दावे और सर्वेक्षण रिपोर्ट आधारहीन पाए गए हैं। अब यहां खेतों की प्यास बुझाने का कार्य युद्धस्तर पर होगा। 3.20 करोड़ की लागत से छेत्रां, बिलना ढिल्वां और कुठारबीत की दलित बस्ती में नलकूप लगाने का ऐलान भी किया। बिलना गांव के अंदरूनी हिस्से को लिंक रोड से जोड़ने की भी उन्होंने बात कही। हरोली विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाया जाएगा और यहां शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा। हरोली हलके में औद्योगिकीकरण की गति तेज करने का खाका तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के उद्योगों में हिमाचलियों को 70 प्रतिशत रोजगार दिलाने के अलावा उन्हें सम्मानजनक पदों पर बिठाया जाएगा। इससे पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल आरडी चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

मुकेश ने नागनी माता में नवाया शीश
उद्योगमंत्री ने गांव बाथू में नागनी माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवाया और बाथू में भी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, अमनदीप मोनी, जिला कांग्रेस महासचिव अशोक ठाकुर, संतोष कु मार, बीडीसी अध्यक्ष ज्योति, पवन ठाकु र, एडवोकेट धर्मसिंह चौधरी, हरोली युकां अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गरीबों के उपचार को 7.50 लाख मंजूर
मुकेश अग्निहोत्री ने पूबोवाल की जनसभा में बताया कि गंभीर रोगों से पाड़ित हरोली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के नौ गरीब लोगों के उपचार के लिए सरकार की ओर से साढ़े सात लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पैसे के अभाव में किसी को इलाज से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए वचनबद्ध है।

Related posts