45 सीटों पर काबिज होगी भाजपा : धूमल

हमीरपुर : मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पूजा-अर्चना के उपरांत हमीरपुर पहुंचने पर परिधिगृह में हमीरपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ अनौपचारिक बैठक की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को अपने-अपने बूथ की फीड बैक दी। इस दौरान प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनने जा रही है और 40 से 45 सीटों पर भाजपा विजय होगी। धूमल ने कहा कि पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स ने पूंजी निवेश में हिमाचल को देश के सबसे उत्कृष्ट राज्य के रूप में आंका है तथा इसके लिए 15 दिसम्बर को राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में हिमाचल को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

प्रो. धूमल ने बताया कि हिमाचल एक मॉडल स्टेट के रूप में उभर कर सामने आया है तथा इसी कड़ी में 22 दिसम्बर को आईबीएन सैवन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भी अवार्ड दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 2 और अवार्ड भी प्रदेश को मिलेंगे। इस तरह से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए 76 अवार्ड मिल चुके हैं जबकि इन 4 अवार्डों के साथ ही यह संख्या 80 तक पहुंच जाएगी। हिमाचल के इतिहास में पहली बार इस तरह की उपलब्धियां हासिल की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुजरात और हिमाचल में भाजपा की सरकारें पुन: सत्तासीन होंगी तथा गुजरात में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास को नई दिशा मिली है। प्रेम कुमार धूमल ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान यूपीए सरकार देश के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद यह पहली बार हुआ है कि विदेशी हितों को लेकर सरकार को खतरे में डाला गया है। उन्होंने कहा कि 1962 और 1965 में चीन के साथ जंग, 1971 में भारत-पाक युद्ध, 1998 परमाणु बम और 1999 में कारगिल युद्ध के लिए सरकारों को देश हित के लिए खतरे में डाला गया जबकि वर्तमान मनमोहन सिंह सरकार ने विदेशी हितों को साधने के लिए सरकार को खतरे में
डाला है।

उन्होंने कहा कि एफडीआई के माध्यम से हवाई अड्डों के निर्माण, रेलवे विस्तार और सड़कों व पुलों का निर्माण होता तो इसका स्वागत किया जाता परंतु खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश कतई मंजूर नहीं है इससे करोड़ों लोग जो छोटी दुकानें इत्यादि चलाते हैं उनसे स्वरोजगार छिन जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रिखी राम कौंडल, विधायक बलदेव शर्मा, उर्मिल ठाकुर, मीडिया सलाहकार समिति के सदस्य विजय पाल सोहारू सहित भाजपा के विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts