45 उम्मीदवारों पर आपराधिक व अन्य मामले दर्ज

सभी पार्टियों में वामपंथी उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा
शिमला : प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान ऐसी कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं है जिसने आपराधिक या अन्य मामलों के आरोपियों को टिकट न दिया हो। हर पार्टी ने कहीं न कहीं से आपराधिक या अन्य मामलों में आरोपियों को टिकट दी है। प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में से 45 के करीब उम्मीदवारों पर आपराधिक व अन्य मामले दर्ज हैं। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा वामपंथी संगठन से जुड़े उम्मीदवारों का आंकड़ा है जिनके खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज हैं। हालांकि अन्य राजनीतिक दल भी पीछे नहीं हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस जबकि तीसरे पर बसपा और चौथे पर भाजपा शामिल है। आजाद प्रत्याशियों की भी कमी नहीं है जिनके खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज हैं।

प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान 2 प्रत्याशी तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ तो बाकायदा निचली अदालत ने सजा भी सुना दी है लेकिन उन्होंने उच्च अदालत में इन आदेशों के खिलाफ अपील कर रखी है। चुनाव आयोग के पास दर्ज ब्यौरे के तहत वामपंथी संगठन से जुड़े करीब 10 उम्मीदवारों के खिलाफ ऐसे ही मामले दर्ज हैं और उसके बाद कांग्रेस के ऐसे उम्मीदवारों का आंकड़ा करीब 8 है जबकि बसपा के करीब 6, भाजपा से करीब 6 ऐसे उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। सभी राजनीतिक दलों में स्वाभिमान पार्टी, हिलोपा, तृणमूल कांगे्रस, लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के भी ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के खिलाफ 302 यानि हत्या सहित धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। इनमें से कुछ के खिलाफ तो बाकायदा न्यायालय में आरोप भी तय हो चुके हैं। इन चुनावों में उतरे प्रत्याशियों में से एक दर्जन के करीब उम्मीदवार तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक षड्यंत्र जैसे मामले हैं और इन मामलों के तहत आरोपी को आरोप साबित होने की स्थिति में कम से कम 2 वर्ष या आजीवन कारावास की भी सजा हो सकती है।

विधानसभा चुनावों के दौरान ऐसे उम्मीदवारों की संख्या काफी अधिक है जिनके खिलाफ आपराधिक या अन्य मामले दर्ज हैं। इस संबंध में बाकायदा हल्फनामा लिया गया है जिसमें उन्होंने अपने बारे में जानकारी दी है।
नरेंद्र चौहान, प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Related posts

Leave a Comment