40 लाख से शमशानघाट का जीर्णोद्धार

नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर स्थित शमशानघाट का अब तक 40 लाख रुपये से नालागढ़ सुधार सभा ने जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया है। नालागढ़ सुधार सभा अब शीघ्र ही क्षेत्रवासियों के सहयोग से लोगों के सहायतार्थ शव वाहन लाने की तैयारियों में जुट गई है।
नालागढ़ सुधार सभा की प्रधान कृष्णा बंसल, उपप्रधान कै. बी आर शर्मा, कैशियर सोहन लाल, सचिव यशपाल शर्मा, आडिटर जगदेव शर्मा, दर्शन चावला, महेश गौतम, बलराज घई और बलदेव राज राणा आदि ने कहा कि नालागढ़ सुधार सभा ने इससे पूर्व शमशानघाट के शैड का निर्माण, शमशानघाट के परिसर में टाइलें लगाने का कार्य, लोगों के बैठने के लिए सीढ़ियों वाले शैड का निर्माण, बड़े हाल का निर्माण, इस हाल में फर्श में मारबल बिछाने का कार्य, बिजली की फिटिंग कार्य, शमशानघाट के प्रवेश पर मुक्ति द्वार का डा. प्रवीण जैन मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से निर्माण, द्वार पर भगवान भोले शंकर की मूर्ति स्थापना, शमशानघाट को जाने वाले रास्ते को पक्का कर दिया गया है और शमशानघाट में पुष्प वाटिका आदि से सुसज्जित किया जा रहा है। नालागढ़ सुधार सभा के सदस्य, तेजपाल भारती, प्रेम कपूर, मदन मोहन भीमा और राजपाल मिंटू आदि ने कहा कि शमशानघाट के जीर्णोद्धार में क्षेत्र के लोगों का बहुत सहयोग रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य में वह बढ़-चढ़ कर सहयोग करें।

Related posts