4.98 करोड़ की विकास योजनाओं का अनुमोदन

लमगड़ा। क्षेत्र पंचायत लमगड़ा की बैठक में सदस्यों ने पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत राज्य वित्त आयोग और क्षेत्र पंचायत निधि में स्वीकृत धनराशि अवमुक्त नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने ग्राम प्रधानों को दो वर्ष से मानदेय नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। सदस्यों ने विकास कार्यों और मानदेय की धनराशि शीघ्र आवंटित नहीं होने पर आंदोलन चलाने का ऐलान किया। बैठक में मनरेगा और क्षेत्र पंचायत निधि के तहत 4.98 करोड़ की योजना का अनुमोदन किया गया।
राम सिंह धौनी सभागार में ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह मेर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं के लिए 4.63 करोड़ और क्षेत्र पंचायत निधि में 35 लाख की योजनाओं का अनुमोदन हुआ। क्षेत्र प्रमुख श्री मेर ने बताया कि राज्य वित्त में पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 53 लाख के सापेक्ष अब तक 19 लाख, क्षेत्र पंचायत निधि में 35 लाख के सापेक्ष मात्र 15 लाख रुपये ही मिले हैं। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
ग्राम प्रधानों के दो वर्ष के मानदेय के लिए बजट नहीं मिला है। इस पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। सदस्यों ने स्वीकृत अवशेष धनराशि का आवंटन शीघ्र नहीं होने पर आंदोलन चलाने का ऐलान किया। संचालन खंड विकास अधिकारी जेसी आर्या ने किया। बैठक में कनिष्ठ उप प्रमुख बहादुर सिंह मेर, बालम कपकोटी, हरीश सतवाल, इंद्र सिंह डसीला, किरन कबड़वाल, हरीश बोरा, माया बर्गली, किशन सिंह कन्याल, विनोद बोरा, महेंद्र रावत आदि ने भाग लिया।

Related posts