32 बसें सीज, 82 के कटे चालान

नोएडा। बस ऑपरेटरों के खिलाफ मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर अभियान चलाया। नियमों को उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ रही 82 बसों के चालान काटे गए, जबकि 32 बसों को सीज कर दिया गया। इस दौरान अवैध पार्किंग में खडे़ दर्जन भर आटो भी जब्त कर लिए गए।
यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि लगातार चेतावनी देने के बावजूद बस वाले सुधरने को तैयार नहीं हैं। शहर में जगह-जगह अभियान चलाकर सीज की गई बसों में अधिकांश वो बसें थी जिनके पहले ही चालान काटे जा चुके हैं। इसके बावजूद बस ऑपरेटरों ने कोई सबक नहीं लिया। इसके अलावा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर अवैध तरीके से खडे़ दर्जन भर ऑटो जब्त कर लिए गए। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ऑटो चालकों को सख्त हिदायत है कि सेक्टर 15 कैरिज-वे की जगह सर्विस लेन का इस्तेमाल करें लेकिन सवारियों के लालच में ऑटो चालक कैरिज-वे छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
हालांकि बसों के शीशों पर से काली फिल्म हटाने के लिए परिवहन विभाग ने ऑपरेटरों की मांग पर एक सप्ताह की छूट दी हुई है लेकिन आला अधिकारियों के दबाव में ट्रैफिक पुलिस बस ऑपरेटरों को किसी तरह की राहत देने को तैयार नहीं है।

ड्रंकन ड्राइव पर कसा शिकंजा
क्रिसमस की देर शाम से ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ सख्त अभियान चला दिया। सेक्टर 18 के अंदर नशे में वाहन चलाने वाले कई चालकों पर कार्रवाई की गई। नए साल की मस्ती में राहगीरों के लिए खतरा बनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान अब जारी रहेगा।

Related posts