272 कर्मचारियों की पेंशन पर ब्रेक

हमीरपुर। कागजी कार्रवाई पूरी न करने पर जिले के 272 रिटायर कर्मचारियों की पेंशन रोक दी गई है। जिला कोषागार विभाग ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी न करने पर कार्रवाई की है। इससे पूर्व पेंशनरों को दस्तावेज जमा करवाकर औपचारिकताएं पूरी करने का पर्याप्त समय प्रदान किया गया था। टैक्स दायरे में आने वाले पेंशनरों की ओर से पैन कार्ड की प्रति जमा न करवाने तथा लाइफ सर्टिफिकेट जमा न करवाने वाले पेंशनरों की पेंशन बंद की गई है। आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के पश्चात ही पेंशन जारी की जाएगी।
जिला कोषागार कार्यालय ने पेंशनरों का रिकार्ड तैयार कर टैक्स दायरे में आने वाले पेंशनरों को 20 दिसंबर तक पैन कार्ड की प्रति जमा करवाने के निर्देश दिए थे, अन्य पेंशनरों को पैन कार्ड जमा करवाने में छूट दी गई थी। विभागीय निर्देशों के बावजूद 7 पेंशनरों ने पैन कार्ड की प्रति जमा नहीं करवाई है, इसके चलते उनकी पेंशन रोक दी गई है। पूर्व में पैन कार्ड की प्रति जमा करवाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी। जिला कोषागार ने आयकर विभाग के प्राप्त निर्देशों के पश्चात फरमान जारी किए हैं।
जिला हमीरपुर में वर्तमान में करीब साढ़े आठ हजार के करीब पेंशन धारक सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। इनके अलावा 265 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाए हैं, इसके चलते संबंधित पेंशनरों की पेंशन जारी करने पर भी रोक लगा दी गई है। पेंशनधारकों को पेंशन हासिल करने के लिए साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाना आवश्यक है। उधर, जिला कोष अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज जमा न करवाने वाले पेंशनरों की पेंशन रोक दी गई है। कागजात जमा करवाने के पश्चात ही पेंशनर जारी होगी। टैक्स दायरे में आने वाले पेंशनरों के लिए पैन कार्ड की प्रति जमा करवाना आवश्यक है।

Related posts