247 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

कुमारसैन (शिमला)। कुमारसैन के शरंबल कैंप स्थित एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इसमें देश के कोने-कोने से यहां आए 247 नव आरक्षियों ने भाग लेकर देश सेवा की शपथ ली। उप सेना नायक अजय सिंह ने कार्यक्रम का आगाज कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह में डीआईजी (कार्मिक) डेविड लाल रिणसांगा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। एसएसबी के जवानों ने भव्य परेड प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्यातिथि ने कहा किजवान देश के प्रति पूरी वफादारी से अपनी सेवाओं को निभाएं। देश की सुरक्षा और हित के लिए हर घड़ी तैयार रहें। दीक्षांत समारोह में समस्त गतिविधियों में अव्वल रहने पर विद्याजीत सिंह को बेस्ट कैडेट के खिताब से नवाजा गया। निशानेबाजी में बीआर राव और बेस्ट इंडोर कैटेगरी में विकास कुमार, खेलों में रमाकांत सिंह, जबकि बेस्ट आउटडोर में संतोष कुमार को सम्मानित किया गया।
अजय सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण पूरा करने वाले 247 जवानों में उत्तर प्रदेश से 94, मणिपुर से 22, उत्तराखंड से 21, असम से 7, केेरल, झारखंड और मध्य प्रदेश से एक- एक, बिहार से 39, राजस्थान से 21, जम्मू-कश्मीर से सात तथा हिमाचल से तीन जवान शामिल रहे।

Related posts