200 साल पुरानी भारतीय राजकीय बग्घी ब्रिटेन में होगी नीलाम

लंदन: नीलामीकर्ता हिस्टोरिक्स ब्रुकलैंड्स ने कहा कि मैसूर के महाराजा की 200 साल पुरानी आलीशान एवं दुर्लभ भारतीय राजकीय बग्घी की ब्रिटेन में नीलामी होने जा रही है यह महाराजा की 1825 की राजकीय बग्घी 24 नवंबर को अनुमानत: 70,000-100,000 पाउंड के बीच नीलाम होगी। फिलहाल यह ब्रिटिश शाही परिवार के स्वामित्व में है।

माना जाता है कि घोडों से खींची जाने वाली यह राजकीय बग्घी प्रिंस ऑफ वेल्स समेत यूरोपीय शाही हस्तियों को ले जाने के लिए उपयोग की जाती थी। इस बग्घी का अनुपम डिजायन है और उस पर अनोखी कलाकृतियां उकेरी गयी है जो कर्नाटक में मैसूर महल संग्रहालय के दीवार पर उकेरी गयी हैं।

Related posts

Leave a Comment