15 लाख से चमकेगा मेन रोड

चंबा। जीरो प्वाइंट से लेकर बस अड्डे तक मेन रोड चकाचक होगा। सड़क की रिपेयर पर लोक निर्माण विभाग लगभग 15 लाख रुपये की राशि खर्च करेगा। इसमें लगभग 10 लाख रुपये से टायरिंग तथा बेरिंग होगी। पांच लाख से सड़क किनारे की नालियां दुरुस्त की जाएंगी। विभाग ने सड़क की रिपेयर के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया है। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। जिले के प्रवेश द्वार पर इस करीब आधा किलोमीटर सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। यह सारी सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है। इसके अलावा सड़क पर बजरी पूरी तरह उखड़ गई है और तारकोल का नामोनिशान मिट गया है। सड़क किनारे की नालियां जगह-जगह से टूट गई हैं। इसके चलते सारा पानी सड़क पर आ रहा है। इस कारण वाहन चालकों तथा राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विभाग के अधिशाषी अभियंता एमके मिन्हास ने बताया कि सड़क की रिपेयर के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related posts