15 बीईओ को नोटिस

गोंडा। सर्वे में मिले 472 आउट ऑफ स्कूल बच्चों का विद्यालय में दाखिला कराकर रिपोर्ट न देने पर 15 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने नगर शिक्षा अधिकारी सहित 15 खंड शिक्षा अधिकारियों से तीन दिन के भीतर मामले की पूरी रिपोर्ट देने को कहा है। ऐसा न होने पर संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई को उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए कराए गए सर्वेक्षण में छपिया में एक, बभनजोत में 7, झंझरी में 3, पड़रीकृपाल में 3, करनैलगंज में 76, इटियाथोक में 28, मुजेहना में 17, मनकापुर में 50, तरबगंज में 85, वजीरगंज में 7, नवाबगंज में 39, बेलसर में 108, हलधरमऊ में 8, परसपुर में 7 व नगर क्षेत्र में 33 बच्चे ऐसे मिले, जो कई कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे थे। इन बच्चों का विद्यालयों में दाखिला कराकर इनकी संख्या उपलब्ध कराने सहित अन्य निर्देश पूर्व में ही दिए थे, फिर भी किसी भी खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की। बुधवार को बीएसए श्रीकांत सिंह ने नगर शिक्षा अधिकारी डॉ. सुशीला चौबे, छपिया के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद, बभनजोत के जगन्नाथ यादव, झंझरी की प्रीती शुक्ला, पड़रीकृपाल के यज्ञ नरायन वर्मा, करनैलगंज के एके राय, इटियाथोक के आनंद प्रताप सिंह, मुजेहना के मनोज शर्मा, मनकापुर के एसपी सिंह, तरबगंज के केएम पांडेय, वजीरगंज के कमला प्रसाद प्रजापति, नवाबगंज की ममता सिंह, बेलसर के राकेश कुमार, हलधरमऊ के शत्रुहन सरोज व परसपुर के अनिल कुमार मिश्रा को नोटिस जारी किया। इन अधिकारियों को तीन दिन में सभी विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने कहा, समय से सूचनाएं उपलब्ध न कराने वाले अफसरों पर कार्रवाई को उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment