होलिका ध्वज उखड़ने से महिलाएं दहन पूजन से वंचित

ददाहू (सिरमौर)। ददाहू के सतीबाग में वर्षों पूर्व से मनाए जा रहे होली का दहन उत्सव में महिलाओं की भावना मंगलवार को उस समय आहत हो गई जब उन्हें होली के दहन का पारंपरिक झंडा उखड़ा हुआ मिला। इसके चलते क्षेत्र भर की महिलाएं होली का दहन पूजन से वंचित हो गई। आयोजक विनोद कुमार, जगराम व श्रवण कुमार आदि ने बताया कि वर्षों पूर्व से ही ददाहू में होली के दहन का कार्यक्रम होता आया है। इस वर्ष भी पारंपरिक तौर पर होलिका का ध्वज पारंपरिक तौर पर सती बाग में गाड़ा गया था लेकिन किन्हीं अज्ञात तत्वों ने उस ध्वज को उखाड़ दिया है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंची है। लोग होलिका दहन पूजन से वंचित रह गए। क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर रोष भी पनप रहा है।

Related posts