होमगार्ड, लिपिक और कर्मचारियों को पीटा

परवाणू (सोलन)। परवाणू पिंजौर टोल टैक्स बैरियर पर तैनात होमगार्ड, आरटीओ कार्यालय के लिपिक समेत कुछ अन्य कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है। चार युवकों ने कार्यालय के भीतर घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। चारों अज्ञात हमलावर हरियाणा के बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद सभी मौके से भाग गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मनदीप सिंह लिपिक आरटीओ बैरियर टीपरा परवाणू आरटीओ बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात था। सुबह करीब 6.55 पर हरियाणा नंबर की गाड़ी बैरियर तक आई और पर्ची काटने के लिए रुकी। इसी बीच बहसबाजी हुई और चारों गुस्साए युवकों ने कर्मियों पर हमला बोल दिया। टोल टैक्स बैरियर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान पुलिस को सूचना देने के लिए आरटीओ कार्यालय में भागकर गया। आरोपी भी उसके पीछे पहुंच गए और मारपीट करने लगे। इतने में लिपिक बीच बचाव के लिए पहुंचा तो गुस्साए हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर डाली। पुलिस अधीक्षक रमेश छाजटा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है। गृह रक्षक नरपत राम को चोटें आई हैं।

Related posts