हैदराबाद ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, प्रेशर कुकर का हुआ था इस्तेमाल

फॉरेंसिक रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है कि हैदराबाद धमाकों में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया गया था। विस्फोट करने के लिए 1.5 किलो अमोनियम नाइट्रेट और चीन और जापान में बनी पांच बैट्रियों का इस्तेमाल हुआ था। जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि विस्फोट स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नही लगे हैं। क्योंकि फुटेज में जो तीन व्यक्ति उस साइकिल के पास इंतजार करते दिखाई दे रहे उनके चेहरे स्पष्ट नहीं हैं।

माना जा रहा है इस साइकिल से ही विस्फोटक बंधा हुआ था। बम विस्फोट स्थलों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज से जाहिर तौर पर कोई विश्वसनीय सुराग नहीं मिला है, ऐसे में आंध्र प्रदेश पुलिस अब संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें प्राप्त करने के उद्देश्य से उन्नत फिल्म प्रोसेसिंग लैब से सम्पर्क करने पर विचार कर रही है। गत गुरुवार को हैदराबाद के दिलसुखनगर क्षेत्र में कुछ मिनट के अंतराल पर हुए दो बम विस्फोटों में 16 व्यक्ति मारे गए थे और 117 अन्य घायल हो गए थे।

Related posts