हेल्पलाइन्स, AAP का प्रमुख ह‌थियार!

साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म नायक की तर्ज पर दिल्‍ली की नई सरकार ने भी हेल्पलाइन जारी करने शुरू कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही भ्रष्‍टाचार से जुड़े मुद्दों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन जारी करने की बात कर चुके हैं।

अब ‌दिल्‍ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने हाल के दिनों की बड़ी समस्या नर्सरी दाखिले से संबंधित शिकायतों के लिए जल्द हेल्पलाइन जारी करने को कहा है।

वे खुद इस पर नजर रखेंगे और जरूरी कार्रवाई कराएंगे। इस नंबर के 15 जनवरी से पहले शुरू होने की संभावना है।

आप के घोषणा पत्र के मुताबिक, 500 नए स्कूल खोलने की संभावनाओं पर विचार के लिए सिसौदिया ने शिक्षा, फाइनेंस, फायर, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठक की।

उन्होंने बताया कि इनमें से 195 साइट का चुनाव पिछली सरकार के समय ही हो चुका था, लेकिन वे विभिन्न कारणों से डीडीए और एमसीडी से क्लीयरें न मिलने के कारण अटक गए। अब इन विभागों से समयबद्ध क्लीरेंस देने को कहा गया है।

सिसौदिया ने कहा कि सरकार 1639 कॉलोनियों के नियमितीकरण पर भी काम कर रही है। इनमें से 895 कॉलोनियां केवल कागजों पर नियमित हो चुकी हैं, जबकि यहां के लोगों को प्रॉपर्टी टाइटल का हक मिलना बाकी है।

Related posts