हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार, 22 मार्च को ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार, 22 मार्च को ऑरेंज अलर्ट  Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

हिमाचल प्रदेश में रविवार से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 22 मार्च को मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश, बर्फबारी, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 21 मार्च को पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 और 26 मार्च को मौसम साफ और धूप खिलने की संभावना है।  शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.2, बिलासपुर में 31.5, हमीरपुर में 31.2, कांगड़ा में 30.9, सुंदरनगर में 30.5, भुंतर में 29.2, नाहन में 29.0, चंबा में 28.7, धर्मशाला में 22.6, शिमला में 21.1, कल्पा में 18.0, डलहौजी में 16.2 और केलांग में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, शुक्रवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 1.7, कल्पा में 2.6, मनाली में 5.8, मंडी में 9.0, कुफरी में 9.1, चंबा में 9.6, ऊना में 11.2, डलहौजी में 11.4, शिमला में 11.6, धर्मशाला में 12.0 और नाहन में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Related posts