कोरोना वैक्सीन लगाने के दो दिन बाद बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, प्रदेश में तीसरा मामला

कोरोना वैक्सीन लगाने के दो दिन बाद बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, प्रदेश में तीसरा मामला

कोरोना वैक्सीन लगवाने के दो दिन बाद हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल के एक बुजुर्ग की संदिग्ध मौत हो गई है। शनिवार सुबह बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे बंगाणा अस्पताल पहुंचाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक उपमंडल बंगाणा के तहत सिंहाना पंचायत के जटेडी गांव निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग को गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी। बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि वह अपने पिता को सिविल अस्पताल बंगाणा में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगवाकर आई थी। वैक्सीन लगवाने के कुछ समय बाद ही उनके पिता को उल्टियां और उच्च रक्तचाप की समस्या हो गई।

पिता की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाना चाहा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले बुजुर्ग पूरी तरह स्वस्थ था। इस संदर्भ में अस्पताल के चिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि बुजुर्ग की मौत दिमाग की नस फटने से हुई है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके कालिया ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी। कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है।

Related posts