हिंदी और जियोग्राफी में नकल के 10 मामले पकड़े

नाहन (सिरमौर)(दीप राम)बोर्ड की दसवीं तथा जमा दो की परीक्षा में सोमवार को छापामार दस्तों ने 10 नकल के मामले पकड़े हैं। धर्मशाला स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पांवटा डिविजन प्रभारी प्रिंसिपल सतीश दुग्गल तथा जिला आरंभिक शिक्षा उपनिदेशक मान सिंह ठाकुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए परीक्षा केेंद्र पुरूवाला में हिंदी के 2 तथा परीक्षा केंद्र तारूवाला में 3 जियोग्राफी तथा 5 छात्रों को हिंदी विषयों की नकल करते पकड़ा है। बाद में पकड़े गए सभी छात्रों की यूएमसी धर्मशाला बोर्ड को भेजी गई।
कार्रवाई के दौरान अमरजीत परमार, कविता शर्मा, सतीश चंद आदि शामिल थे। जबकि धर्मशाला बोर्ड के नाहन डिविजन प्रभारी रतन लाल शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने रामाधौण परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जहां नकल का कोई मामला नहीं पकड़ा गया।
उधर जिला में सोमवार तक पांवटा, नाहन, शिलाई तथा ददाहू क्षेत्रों को मिलाकर कुल 60 छात्रोें को नकल के मामलों में पकड़ा जा चुका है। जबकि उच्च शिक्षा उपनिदेशक रमेश चंद चौहान का कहना है कि परीक्षाओं में और सख्ती बरती जाएगी ताकि परीक्षा का संचालन पारदर्शिता पूर्ण रह सके।

Related posts