हाल ही में कोरोना से हुई मौतों में 75% ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन, देश में संक्रमण दर 14 प्रतिशत के पार

हाल ही में कोरोना से हुई मौतों में 75% ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन, देश में संक्रमण दर 14 प्रतिशत के पार

नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 2.64 लाख से ज्यादा (2,64,202) मामले सामने आए।यह संख्या गुरुवार के मुकाबले 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। गुरुवार को 2.47 लाख(2,47,417) मामले सामने आए थे। देश में अब संक्रमण दर बढ़कर 14.78% पहुंच चुकी है।

11:11 AM, 14-JAN-2022
दिल्ली में सामने आए 28,867 मरीज
दिल्ली में आज कोरोना के 28,867 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि हाल ही में कोरोना से हुई मौतो में 75 प्रतिशत ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी भी 13 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं।
11:05 AM, 14-JAN-2022
15.17 करोड़ कोरोना वैक्सीन राज्यों के पास मौजूद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 15.17 करोड़ कोरोना वैक्सीन मौजूद हैं।
10:26 AM, 14-JAN-2022
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरोना संक्रमित
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- “शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं।उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।”
09:45 AM, 14-JAN-2022
देश में 5753 ओमिक्रॉन से संक्रमित
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 5753 पहुंच गई।
09:39 AM, 14-JAN-2022
24 घंटे में 315 की कोरोना से हुई मौत
कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 315 लोगों की मौत हो गई। इससे कुल मौतें बढ़कर 4,85,350 पहुंच गईं।
09:19 AM, 14-JAN-2022
भारत में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण कर चुका है। बीते 24 घंटे में देश में 2.64 लाख से ज्यादा (2,64,202) मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह संख्या गुरुवार के मुकाबले 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं 1,09,345 लोग गुरुवारा को कोरोना से ठीक भी हुए। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12,72,073 पहुंच गया है। वहीं संक्रमण दर 14.78% हो गई है।
08:34 AM, 14-JAN-2022
अमेरिका को उतरानी पड़ी सेना
अमेरिका के कई राज्यों में मेडिकल ढांचा पूरी तरह से चरमरा चुका है। गुरुवार को अस्पतालों में पिछले 24 घंटे अंदर 1,42,388 मरीज भर्ती किए गए। हालात बेकाबू होते देखकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिशिगन, न्यूजर्सी, न्यू मेक्सिको, न्यूयॉर्क, ओहायो और रॉड आईलैंड के अस्पतालों में मदद के लिए सैनिक रवाना किए हैं।
07:33 AM, 14-JAN-2022
Corona Omicron cases in India Live: दिल्ली में हाल ही में कोरोना से हुई मौतों में 75% ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन, देश में संक्रमण दर 14 प्रतिशत के पार
वयस्कों के बाद 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को बड़ी सफलता मिली है। तीन जनवरी से टीकाकरण शुरू होने के महज 11 दिन के अंदर 42 प्रतिशत(3.14 करोड़) किशोर व किशोरियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। सरकार का लक्ष्य है कि जनवरी के अंत तक 80 से 85 प्रतिशत किशोरों को टीके की खुराक दी जा सके।

Related posts